शिमला: हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध पर साइबर विभाग ने चिंता जताई है. साइबर सेल के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने लोगों को अलर्ट किया है और सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में साईबर अपराधी निरतंर नए-नए तरीकों से आम जन मानस को ठगने का प्रयास करते है. हैंकिंग से बचने के लिए पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल रखे वरना भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.
एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति को अपनी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड लगाना सबसे ज्यादा जरुरी होता है, लेकिन कई बार पासवर्ड के बावजूद भी यूजर का मोबाइल अकाउंट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक हो जाते हैं. जिसके कारण भारी नुकसान उठाना पड़ता है कुछ बहुत ही बेसिक सी गलतियां होती हैं जिन्हें करके हम संकट में पड़ जाते हैं.
उनका कहना था कि सभी प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा अलग-अलग पासवर्ड का यूज करना चाहिए. कई बार हम भूलने की झंझट से बचने के लिए इस तरह की गलती कर देते हैं. जिसका हैकर्स आसानी से फायदा उठा लेते हैं.
नया अकाउंट क्रिएट करते समय पासवर्ड भी नया ही डालें पुराने को यूज ना करें, क्योंकि हैकर्स डार्क नेट के माध्यम से एक्सपायर्ड पासवर्ड आसानी से निकाल लेते हैं. नया पासवर्ड सेट करने के बाद इसे अपने ईमेल में टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के रूप में या ऑनलाइन कहीं भी ड्राफ्ट के रूप में सेव नहीं करें पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें.
अपने पासवर्ड को याद रखने के लिए किसी अन्य ब्राउजर को सेव करने की अनुमति न दें यदि आप किसी दुर्भावनापूर्ण वेबसाइट पर जाते हैं या आपके सिस्टम में मैलवेयर है, तो यह आपके सभी पासवर्ड को असुरक्षित बनाता है.