हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CWC Meetings In Hyderabad: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में करेंगे शिरकत, प्रतिभा सिंह भी होंगी शामिल - Congress Working Committee meeting in Hyderabad

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में बैठक होने जा रही है. इस बैठक में हिमाचल से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर... (CWC Meetings In Hyderabad) (cm sukhvinder singh sukhu).

CWC Meetings In Hyderabad
CWC Meetings In Hyderabad

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 9:48 PM IST

शिमला:कांग्रेस की कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में बैठक होने जा रही है. यह नव गठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक है, इसमें हिमाचल से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल होंगे. इनके अलावा इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह शामिल होंगी. हिमाचल से आनंद शर्मा कार्यसमिति के सदस्य और प्रतिभा सिंह स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं.

सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शिमला से चंडीगढ़ रवाना हुए. कल सुबह मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से दिल्ली और फिर वहां से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री कल इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में शामिल होने के बाद 17 सितंबर को मुख्यमंत्री का हैदराबाद से वापस आने का कार्यक्रम है. हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री इस सत्र के लिए वापस आएंगे.

18 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को सुबह होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सत्ता पक्ष विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की रणनीति तैयार होगी. मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान के अलावा कई अन्य मुद्दों को उठाए जाने की संभावना है. ऐसे में विपक्ष को जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा रणनीति तैयार होगी और इसके बाद मुख्यमंत्री विधानसभा सत्र में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-CWC meeting in Hyderabad: हैदराबाद में CWC की बैठक कल, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 पर रहेगा फोकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details