शिमला:कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू में अब हर रोज सुबह सात बजे से एक बजे तक छूट मिलेगी. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी, साथ ही रसोई गैस की सप्लाई भी घर तक की जाएगी. कर्फ्यू में छूट के दौरान शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की है और दुकानों पर एक मीटर की दूरी पर रहने का आग्रह शिमला वासियों से किया है.
अमित कश्यप ने कहा कि गुरूवार को कर्फ्यू में छूट के दौरान कुछ क्षेत्रों में तो लोग सोशल डिस्टेंस बना कर खड़े थे, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में लोग इसका पालन नहीं कर रहे थे, जबकि इस बीमारी से बचाने के लिए सरकार ने कर्फ्यू लगाया है ताकि लोगों मे ये बीमारी न फैले.