शिमला: कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार और प्रशासन हर संभव कोशिश कर रही है. देश भर में कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन कर्फ्यू के तीसरे दिन लोगों को जरूरत का सामान लेने के लिए छूट दी गई है. प्रशासन की ओर से लोगों को भिड़ में खड़े न होने और एक दूसरे से दूरी बना कर खड़े होने का आह्वान किया गया था, लेकिन कही पर भी सोशल डिस्टेंस देखने को नहीं मिल रही है.
बता दें कि गुरूवार सुबह जैसे ही आठ बजे लोगों को बाजारों में जाने की छूट मिली तो दुकानों के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सामान खरीदने के लिए लोग एक- दूसरे से चिपके हुए नजर आए.
शिमला सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोग एक दूसरे को धक्का देते नजर आए. प्रशासन और पुलिस की अपील का कोई असर लोगों पर नजर नहीं आया. लोगों का कहना है कि कम समय मिलने के चलते लोगों में सामान खरीदने की होड़ लगी हुई है.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर जहां देश भर में लॉकडाउन किया हुआ है. जिसके चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं, लेकिन कर्फ्यू में छूट मिलते ही बाजारों में जनता का जमावड़ा लग रहा है. ऐसे में कर्फ्यू का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: सरकार के सहयोग में उतरे व्यापारी, 25 मार्च तक दुकानें बंद रखने का लिया निर्णय