शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है. जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन बीते 4 दिनों से खबर पड़ी है. जिसके कारण मरीजों को सीटी स्कैन के लिए भटकना पड़ रहा है.
बता दें कि अस्पताल में रोजाना 60 से 70 मरीजों का सीटी स्कैन किया जाता है. गम्भीर बीमारी जिसका पता अल्ट्रासाउंड में नहीं लगया जा सकता वह सीटी स्कैन मशीन की सहायता से किया जाता है.
अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं. उनमें से अधिकतर को सीटी स्कैन किया जाता है. इतना ही नहीं भीड़ अधिक होने के कारण मरीजों के टेस्ट करवाने की लंबी डेट दी जाती है. आईजीएमसी में यह 600 से शुरू होता है. जबकि निजी अस्पताल में यह 1000 से अधिक में होता है. आईजीएमसी में सीटी स्कैन मशीन खराब होने से मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मशीन को ठीक करवाने के लिए मैकेनिक बुलाए गए थे, लेकिन मशीन कब तक ठीक होगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है. मामले की जानकारी देते हुए आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी थी. जिसे ठीक किया जा रहा है. जल्दी ही मरीजों की सुविधा के लिए इसे फिर से शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कोविड -19 के खिलाफ जंग में बेहतर कार्य के लिए 180 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित