शिमला: मंगलवार को सेना प्रशिक्षण कमांडर शिमला के जनरल ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ लैफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला मुख्यमंत्री से भेंट की. इस दौरान सीएम ने उन्हें बताया कि बिलासपुर जिला के झंडुत्ता और मंडी जिला के सुंदरनगर में सेना की सीएसडी कैंटीन खोलने को सहमत हो गई है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सेवारत और सेवानिवृत सैनिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सीएसडी कैंटीन सहायक होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उठाया था.
इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री को बताया था कि हिमाचल में सेवारत और सेवानिवृत सैनिकों की संख्या ज्यादा है और भूगौलक स्थिती कठिन होने के कारण सैनिकों को सेवाओं का लाभ लेने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों में जाना पड़ता था. इस पर रक्षा मंत्री ने मुद्दे को गंभीरता से लेने का आश्वासन भी दिया था.