शिमलाः सड़क निर्माण के दौरान ब्लैक स्पाॅट्स की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए इंजीनियरिंग में सुधार लाया जाना चाहिए. इसके अलावा ब्लैक स्पाॅट्स को लेकर सभी फील्ड एजेंसियों को भी गंभीरता से काम करना चाहिए. यह बात मुख्य सचिव अनिल खाची ने प्रदेश में सड़कों से ब्लैक स्पाॅट्स हटाने से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान जो भी विभाग कार्य की समीक्ष कर रहा हो उन्हें सड़क सुरक्षा के सभी मापदंडों का समुचित निरीक्षण भी सुनिश्चित करना चाहिए. बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, सीमा सड़क संगठन और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया