शिमला: कोरोना ने दुनिया भर में कहर बरपाया हुआ है, लेकिन हिमाचल में स्थिति अभी बेहतर है. हालांकि प्रदेश में बीते कुछ समय से लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सावधानी बरत रही है. इसी के मद्देनजर हिमाचल में अनलॉक-1 के दौरान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ढील रहेगी. जबकि दुकाने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं, अब प्रदेशभर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बस सेवा भी शुरू हो गयी है.
कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था भी चरमराने लगी है. मंगलवार को सैकड़ों मरीजों की लम्बी लाइन गेट पर ही लग गई. जिसे देख सुरक्षा कर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए गए.