हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

IGMC में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कर्फ्यू में छूट मिलते ही उमड़ी मरीजों की भीड़

By

Published : Jun 2, 2020, 5:42 PM IST

कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था भी चरमराने लगी है. मंगलवार को सैकड़ों मरीजों की लम्बी लाइन गेट पर ही लग गई. जिसे देख सुरक्षा कर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए गए.

Crowd of patients gathered at IGMC in curfew relaxation
IGMC में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,

शिमला: कोरोना ने दुनिया भर में कहर बरपाया हुआ है, लेकिन हिमाचल में स्थिति अभी बेहतर है. हालांकि प्रदेश में बीते कुछ समय से लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सावधानी बरत रही है. इसी के मद्देनजर हिमाचल में अनलॉक-1 के दौरान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ढील रहेगी. जबकि दुकाने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं, अब प्रदेशभर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बस सेवा भी शुरू हो गयी है.

कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था भी चरमराने लगी है. मंगलवार को सैकड़ों मरीजों की लम्बी लाइन गेट पर ही लग गई. जिसे देख सुरक्षा कर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए गए.

वीडियो रिपोर्ट

मरीजों को लंबी कतारे देखकर सुरक्षा कर्मियों को भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी. परिसर में एहतियात के तौर पर पहले बेंचों पर बैठने की मनाही थी और लोगों को परिसर में खड़े की भी इजाजच नगीं थी. वहीं, मंगलवार को अस्पताल में उमड़े जन सैलाब के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी.

आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि काफी संख्या में अस्प्ताल में मरीज आ रहे हैं. प्रशासन ने मरीजों के स्कैनिंग के लिए दो कॉउंटर बनाए हैं. गेट पर सभी की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. उनका कहना है कि गेट पर भीड़ ना लगे इसके लिए एंट्री और एग्जिट पॉइंट बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री का आरोप, घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए अधिकारियों के किए तबादले

ABOUT THE AUTHOR

...view details