हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में बढ़ने लगी बाजारों की रौनक, करवा चौथ पर बेहतर कारोबार की उम्मीद

कोरोना के चलते बंद पड़ी दुकानें त्योहारी सीजन में अब खरीदारों से भरी हुई हैं. कोविड की वजह से कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ था, जिसकी भरपाई कारोबारियों को त्योहारी सीजन में होने की उम्मीद है.

crowd in shimla market
बाजारों में भीड़

By

Published : Oct 24, 2020, 1:48 PM IST

शिमला: त्योहारी सीजन के चलते राजधानी के बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. कोरोना के चलते बंद पड़ी दुकानें ग्राहकों से भरी हुई है. कोविड की वजह से कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ था, जिसकी भरपाई कारोबारियों को त्योहारी सीजन में होने की उम्मीद है.

शारदीय नवरात्र के चलते लोग पूजा के लिए सामान की खरीदारी कर रहे हैं. नवरात्रों के दौरान बाजारों में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. अभी शादियों का सीजन भी शुरू हुआ है. साथ ही महिलाओं के लिए सबसे खास पर्व करवा चौथ की खरीदारी के लिए भी बाजार में भीड़ जुट रही है. हालांकि, इस बार लोगों के पास खरीदारी करने के लिए कम बजट है. इसके बावजूद भी लोग बाजारों में शॉपिंग के लिए पहुंच रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बाजार में कपड़ों, ज्वेलरी और मेकअप की दुकानें ग्राहकों से भरी पड़ी है. भीड़ को देख ये नहीं लगता कि कोरोना का संकट अभी भी जारी है और सोशल डिस्टेंसिंग करना जरूरी है. इसके अलावा दुकानदारों में भी ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने की होड़ लगी है, जिससे कोविड 19 की वजह से हुए नुकसान को पूरा किया जा सके और कारोबार को पटरी पर वापिस लाया जा सके.

बाजार में सजी दुकानें.

कारोबारियों को बाजारों में भीड़ देखकर ही उम्मीद बढ़ रही है कि करवा चौथ के बाद आने वाले त्योहारों में भी लोगों में खरीदारी को लेकर इसी तरह का रुझान होगा, जिससे उन्हें बेहतर कारोबार मिलेगा.

दुकानों पर खरीदारी करते लोग.

लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को हुआ था नुकसान

कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के समय बाजार बंद होने से कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ था. वहीं, अनलॉक के बाद भले ही दुकानें खुल चुकी थी, लेकिन लोग खरीदारी के लिए बाजारों का रुख नहीं कर रहे थे. साथ ही मलमास के चलते किसी भी तरह के आयोजन और शुभ कार्य नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अब नवरात्रों की शुरुआत होते ही शादी ब्याह भी शुरू हो चुके हैं.

ऐसे में बाजारों में लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए देखी जा रही है, जिससे आने वाले समय में करवा चौथ से लेकर दिवाली और धनतेरस के पर्व पर भी कारोबारियों को उम्मीद है कि उनका कारोबार रफ्तार पकड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details