हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करवाचौथ पर राजधानी के बाजारों में उमड़ी भीड़, महंगाई ने बिगाड़ दिया महिलाओं का शॉपिंग बजट

करवाचौथ को लेकर राजधानी शिमला के बाजार सज चुका है. महिलाएं जमकर बाजारों से शॉपिंग कर रही हैं. हालांकि इस बार करवाचौथ पर महंगाई पर की मार है जिसने महिलाओं का शॉपिंग बजट बिगाड़ दिया है.

karvachauth shimla bazaar

By

Published : Oct 14, 2019, 11:07 PM IST

शिमला: करवाचौथ को लेकर राजधानी शिमला के बाजार सज चुका है. महिलाएं जमकर बाजारों से शॉपिंग कर रही हैं. हालांकि इस बार करवाचौथ पर महंगाई पर की मार है जिसने महिलाओं का शॉपिंग बजट बिगाड़ दिया है.

महिलाओं ने शॉपिंग के लिए जितना बजट तय किया उतने में महिलाओं की शॉपिंग नहीं हो पा रही हैं. इसकी वजह से महिलाओं को परेशानी हो रही है, लेकिन इस खास दिन को देखते हुए महिलाएं मंहगाई को नजरअंदाज करते हुए बाजारों में खरीददारी कर रहीं हैं. करवाचौथ के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान से दुकानें भरी पड़ी हैं लेकिन कीमत पिछले साल से ज्यादा है.

वीडियो.

महिलाएं बाजारों से करवाचौथ के लिए नए कपड़े से लेकर मैचिंग चूड़ियां, ज्वेलरी के साथ ही व्रत में इस्तेमाल होने वाली सुहागी, करवा,नारियल समेत अन्य सामग्री की भी खरीदारी कर रही है. इन सभी चीजों के दाम पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष काफी बढ़ गए है. वहीं व्रत के लिए महिलाओं का सजना संवरना भी मंहगा हो गया है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. इससे पॉर्लर में भी दाम बढ़ गए है. कपड़े से लेकर हर एक वस्तु के दाम में बढ़ोतरी हुई है. बाजारों में खरीदारी करने के लिए पहुंची महिलाओं ने भी कहा कि इस बार करवाचौथ के लिए जो बजट तय किया था उस बजट में शॉपिंग पूरी नहीं हो पाई है. हर छोटी से लेकर बड़ी चीज के दाम बढ़ने से बजट बिगड़ रहा है.

साल का यह एक दिन महिलाओं के लिए खास होता है. ऐसे में मंहगाई को नजरअंदाज कर महिलाएं जमकर इस खास दिन के लिए खरीदारी कर रही हैं. बाजारों में खूब रौनक लगी है. बता दें कि करवाचौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर व्रत करती है. इस व्रत में 16 श्रृंगार का खास महत्व है. इसके लिए महिलाएं जमकर खरीदारी बाजारों में कर रही है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details