शिमला:लॉकडाउन के तीसरे चरण तक पहुंचते-पहुंचते हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना पर काफी हद तक जीत हासिल कर ली है. हिमाचल सरकार ने प्रदेश में सामान्य हो रहे हालातों को देखते हुए लॉकडाउन-3 के नियमों में भी कुछ ढील दी है. हालांकि सोमवार को शिमला के संजौली बाजार में लोग कुछ ज्यादा ही निश्चिंत दिखे.
प्रदेश सरकार ने जरूरी सामान की दुकानों को खोलने के लिए पांच घंटे का समय सुनिश्चित किया है. राजधानी में ये समय सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. सोमवार को निर्धारित समय के अनुसार दुकानें खुलने पर उपनगर संजौली में लोगों की भीड़ उमड़ गई.