शिमला: लॉकडाउन 3.0 में प्रदेश सरकार की ओर से दी गई छूट के बाद सोमवार को राजधानी शिमला के बाजार खुल गए. शहर में बाजार खुलते ही लोअर बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ गया. लोगों की भारी भीड़ ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में सामान्य होते हालातों से लोग जरूरत से ज्यादा ही निश्चिंत हो गए हैं.
थोड़ी सी ढील के बाद लोगों के अंदर से कोरोना का डर एक ही दिन के अंदर निकल चुका है. प्रशासन ने बाजार में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को एक ही साइड की दूकानों को खोलने की परमिशन दी है. बावजूद इसके बाजार में लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ रही है. लोअर बाजार में करीब डेढ़ महीने बाद पहले जैसी चहल-पहल देखने को मिली. हालांकि ये चहल-पहल आने वाले खतरे को न्यौता भी साबित हो सकती है.
वहीं, लोगों की संख्या को देखते हुए पुलिस भी पूरी तरह से व्यवस्था को संभालती हुई नजर आई. भीड़ ज्यादा एकत्र न हो इसके लिए मार्केट में वन वे मार्ग बनाए गए हैं. मार्केट में आने-जाने के लिए रास्ते अलग किए गए हैं, ताकि व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे. लोगों का हुजूम पुलिस कर्मियों के लिए सिरदर्द बन गया. इस दौरान लोगों से नियमों का पालन करवाना काफी मुश्किल हो रहा है.
गौरतलब है कि सोमवार से जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार शिमला में आवश्यक वस्तुओं की दूकानों के साथ ही कपड़ों की दुकानें, ढाबे, बर्तनों की दुकानों के साथ ही अन्य दुकानें भी खोल दी गई हैं. शहर में मात्र ब्यूटी पार्लर, सैलून और नाई की दुकानें ही बंद रखी गई हैं. दुकानों को खोलने का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है.