शिमला: राजधानी शिमला के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में महिला और पुजारी के बीच चल रहे विवाद में अब क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है. जिस महिला ने पहले मंदिर के एक पुजारी पर अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए थे, शिमला पुलिस ने अब उस महिला के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला: गौरतलब है कि यह मामला 4 दिसंबर का है. मामले में महिला ने संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. महिला की शिकायत पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पुजारी से पूछताछ की गई. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि जब भी वह मंदिर जाती है तो पुजारी अश्लील हरकतें करता है. गंदे-गंदे शब्दों का इस्तेमाल और इशारे भी करता है. वह कई बार पुजारी को ऐसा करने से रोक चुकी है, लेकिन जब वह नहीं माना तो पुजारी के इस व्यवहार को देखते हुए उसने मामला दर्ज करवाया है.