हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में पुजारी और महिला विवाद में नया मोड़, मामले में क्रॉस FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला - शिमला क्राइम न्यूज

Cross FIR in Shimla Priest and Woman Dispute Case: राजधानी शिमला में मंदिर के पुजारी और महिला के बीच चल रहे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है. मामले में शिमला पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है. महिला द्वारा पुजारी पर अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जबकि पुजारी ने महिला और उसके पति से मारपीट के आरोप लगाए हैं.

Cross FIR in Shimla Priest and Woman Dispute Case
शिमला पुजारी और महिला विवाद मामले में क्रॉस एफआईआर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 1:10 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में महिला और पुजारी के बीच चल रहे विवाद में अब क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है. जिस महिला ने पहले मंदिर के एक पुजारी पर अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए थे, शिमला पुलिस ने अब उस महिला के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ये है पूरा मामला: गौरतलब है कि यह मामला 4 दिसंबर का है. मामले में महिला ने संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. महिला की शिकायत पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पुजारी से पूछताछ की गई. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि जब भी वह मंदिर जाती है तो पुजारी अश्लील हरकतें करता है. गंदे-गंदे शब्दों का इस्तेमाल और इशारे भी करता है. वह कई बार पुजारी को ऐसा करने से रोक चुकी है, लेकिन जब वह नहीं माना तो पुजारी के इस व्यवहार को देखते हुए उसने मामला दर्ज करवाया है.

पुजारी की शिकायत: पुजारी ने पुलिस को दी शिकायत में उसके साथ मारपीट के आरोप लगाए थे. पुजारी ने पुलिस को बताया कि दोनों पति-पत्नी ने उसके साथ मारपीट को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने पुजारी का मेडिकल करवाया. मेडिकल रिपोर्ट में बाजू में चोट लगने की पुष्टि की गई. अब इस मामले में क्रॉस एफआईआर दी गई है.

पुजारी विनोद शर्मा की मेडिकल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुजारी ने महिला और उसके पति पर मिलकर डंडे से पिटाई करने के आरोप लगाए हैं. इस मारपीट में पुजारी की बाजू में फ्रैक्चर हो गया. मेडिकल जांच में फ्रैक्चर की पुष्टि के बाद शिमला पुलिस ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज किया है.- दीपक, एसएचओ बालूगंज

ये भी पढ़ें:संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, शिमला पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details