हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कांग्रेस के सभी विधायक करोड़पति, 28% विधायकों पर आपराधिक मामले- एडीआर - ADR Himachal Report

हिमाचल में आपराधिक मामलों वाले 19 (28%) विधायक हैं जिनमें गंभीर आपराधिक मामलों वाले 8 (12%) विधायक हैं. 50 (74%) करोड़पति विधायक हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी के 20 मौजूदा विधायक करोड़पति हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Criminal cases against MLAs in Himachal
हिमाचल प्रदेश में 28% विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

By

Published : Oct 19, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 8:29 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच और एडीआर ने हिमाचल प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनावों में सभी 68 मौजूदा विधायकों के स्वघोषित हलफनामों का विश्लेषण किया है. हिमाचल में आपराधिक मामलों वाले 19 (28%) विधायक हैं जिनमें गंभीर आपराधिक मामलों वाले 8 (12%) विधायक हैं. 50 (74%) विधायक करोड़पति हैं. (ADR Himachal Report) विधायकों की औसत संपत्ति 8.45 करोड़ रुपये है.

आपराधिक मामले- साल 2017 के आंकड़ों के मुताबिक 68 में से 19 (28%) विधायकों पर आपराधिक मामले हैं. जबकि 8 (12%) विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से बीजेपी के 17 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 6 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस के 2 विधायकों के खिलाफ आपराधिक और 2 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये आंकड़े उम्मीदवारों की ओर से नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे से लिए गए हैं.

वीडियो.

कांग्रेस के सभी विधायक करोड़पति-एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल के कुल 68 में से 50 विधायक करोड़पति हैं. इनमें से बीजेपी के 29 विधायक (62%) और कांग्रेस के सभी 20 विधायक करोड़पति हैं. वही सीपीएम के इकलौते विधायक भी करोड़पति हैं. वर्तमान विधायकों की औसत संपत्ति 8.45 करोड़ रुपये है. जबकि बीजेपी के 47 विधायकों की औसत संपत्ति 6.31 करोड़ और कांग्रेस के 20 विधायकों की औसत संपत्ति 13.01 करोड़ है.

सबसे अधिक और सबसे कम संपत्ति- सबसे अधिक संपत्ति चौपाल से बीजेपी विधायक बलवीर वर्मा के पास है. जिनके पास 3,12,79,000 रुपये की चल और 87,60,50,000 रुपये की अचल संपत्ति के साथ कुल 90 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. कुल 84 करोड़ से अधिक संपत्ति के साथ कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि बीजेपी के विधायक अनिल शर्मा तीसरे नंबर पर हैं जिनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ से अधिक है. सबसे कम संपत्ति के मामले में टॉप 3 पर बीजेपी के ही विधयक हैं. बैजनाथ से विधायक मुल्खराज की कुल संपत्ति 5,32,500 रुपये है. पच्छाद से रीना कश्यप हैं जिनकी कुल संपत्ति 27,92,900 रुपये है और भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी की कुल संपत्ति 29,19,207 रुपये है.

कितने पढ़े लिखे हैं विधायक- हिमाचल के 48 विधायक ग्रेजुएट औऱ उससे अधिक पढ़े-लिखे हैं जबकि 20 विधायकों ने शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं के बीच बताई है. एडीआर के मुताबिक हिमाचल का एक विधायक 8वीं पास है जबकि 11 विधायक 10वीं पास हैं. इसी तरह 8 विधायक 12वीं और 20 विधायक ग्रेजुएट हैं. 12 विधायक ग्रेजुएट प्रोफेशनल, 14 विधायक पोस्ट ग्रेजुएट और 2 विधायक डॉक्टरेट हैं.

विधायकों की उम्र- मौजूदा विधायकों की उम्र पर नजर डालें तो 23 विधायकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच है. जबकि 44 विधायकों की उम्र 51 से 80 साल के बीच है. 68 में से सिर्फ 4 महिला विधायक हैं. हिमाचल के एक विधायक की उम्र 25 से 30 सा के बीच है जबकि 8 विधायक 31 से 40 साल, 14 विधायक 41 से 50 साल, 31 विधायक 51 से 60 साल, 11 विधायक 61 से 70 साल और दो विधायक 71 से 80 साल की उम्र के हैं. एक विधायक की ओर से उम्र का ब्यौरा नहीं दिया गया था.

हिमाचल में महिला विधायक- मौजूदा समय में हिमाचल में सिर्फ 4 महिला विधायक हैं इनमें से 3 बीजेपी और एक कांग्रेस की महिला विधायक हैं.

हिमाचल इलेक्शन वॉच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश भूरेटा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस तरह की जानकारी के जरिये लोगों को जागरुक किया जाए. वोटर्स को अपने उम्मीदवारों और विधायकों के बारे में पता होना चाहिए. चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार के लिए नामांकन के वक्त एक हलफनामा देना जरूरी होता है. हर उम्मीदवार को अपनी शैक्षणिक योग्यता से लेकर आपराधिक मामलों और अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है.

ये भी पढ़ें-चुनाव जीतने का अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले कैबिनेट मंत्री को नहीं मिला टिकट, जानें क्या है रिकॉर्ड ?

Last Updated : Oct 19, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details