शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. गुरुवार को एक अनोखा मामला सामने आया है. एक शातिर लड़की ने पुलिस को देखकर चिट्टा यानि हेरोइन निगल ली. पुलिस वालों ने जब ये देखा तो वो लड़की को अस्पताल ले गए. जहां उसका मेडिकल करवाया गया. इसके बाद एंडोस्कोपी की मदद से डॉक्टरों ने पेट से चिट्टा बाहर निकाल लिया. एंडोस्कोपी क्या होती है इसके लिए खबर को पूरा पढ़ें.
मामला ढली थाना क्षेत्र का है. जहां शिमला पुलिस ने सुबह लगभग 8 बजे के करीब सुरंग के पास नाका लगा रखा था. नाके पर जांच के लिए एक वाहन एचपी 64 ए-7756 को रोका गया. चेकिंग के दौरान कार में बैठी लड़की ने एक पैकेट निकालकर मुंह में डाला और कार में रखी बोतल से पानी पी लिया और उसे निगल लिया. पूछताछ करने पर कार सवार युवकों ने बताया कि शाहीन ने चिट्टा/हेरोइन निगल ली है. पुलिस वाले तुरंत लड़की को आईजीएमसी हॉस्पिटल ले गए. जहां एंडोस्कोपी द्वारा निगले गए पैकेट को बाहर निकाला गया. जिसका वजन करने पर 7.60 ग्राम चिट्टा यानि हेरोइन पाई गई. वहीं, कार में सवार सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.