हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साल 2020: हिमाचल में महिला अपराधों में वृद्धि, कुल आपराधिक मामलों में आई कमी - वैश्विक महामारी कोरोना

साल 2020 वैश्विक महामारी कोरोना के नाम रहा. इस दौरान लोग घरों में कैद होकर रह गए और इसी दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी वृद्धि दर्ज की गई. हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है. पूरे साल की बात करें तो हिमाचल में अन्य अपराधों के मुकाबले महिलाओं के खिलाफ अधिक दर्ज किए गए.

crime against women in himachal
crime against women in himachal

By

Published : Dec 31, 2020, 10:26 AM IST

शिमला: साल 2020 में कोरोना ने जहां दुनिया भर की दुश्वारियां बढ़ा दी, वहीं इस दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी वृद्धि दर्ज की गई. हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है. पूरे साल की बात करें तो हिमाचल में अन्य अपराधों के मुकाबले महिलाओं के खिलाफ अधिक दर्ज किए गए.

महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के मुकाबले होने वाले अन्य अपराध जैसे चोरी, हत्या, हत्या के प्रसास आदि पिछले साल के मुकाबले कम हुए हैं. हालांकि, साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में कुल आपराधिक मामलों में कमी दर्ज की गई है.

2019 में जहां 19,924 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे वहीं, 2020 में 19,191 मामले दर्ज हुए. कुल मिलाकर हिमाचल में साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान थोड़ी कमी दर्ज की गई, लेकिन महिलाओं के प्रति अपराध इस दौरान अधिक हुआ.

वीडियो.

महिलाओं के प्रति अपराध में मंडी जिला सबसे आगे है. यहां 2019 में महिला अपराध के 46 मामले दर्ज थे वहीं 2020 में यह बढ़कर 56 हो गए. मंडी जिले में महिलाओं के खिलाफ होने वाले आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 2019 की तुलना में 2020 में यहां कुल अपराध भी बढ़ा है. 2019 में जहां 2,917 मामले दर्ज किए गए. वहीं 2020 में यह संख्या 3,097 रही.

पढ़ेंःसाल 2020: भाजपा के मुखिया को देना पड़ा इस्तीफा, कांग्रेस को मिला नया प्रभारी

प्रदेश में सबसे अधिक आपराधिक मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए. कांगड़ा 12 जिलों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. हालांकि 2019 के मुकाबले यहां भी 2020 में अपराध का ग्राफ कम रहा. हम बात करेंगे साल 2020 के टॉप तीन जिलों की जहां महिला अपराध बढ़ा है. कुल अपराधों की बात की जाए तो इसमें कांगड़ा पहले, मंडी दूसरे और शिमला जिला तीसरे स्थान पर है.

कांगड़ा जिले में अपराध

अपराध 2019 2020
मर्डर 15 14
हत्या के प्रयास 6 4
दुष्कर्म 39 41
अन्य महिला अपराध 30 44
किडनेपिंग 71 44
मारपीट 150 179
चोरी 59 40
सेंध मारी 82 50
अन्य अपराध 1,670 1,582
कुल मामले 3,841 3,483

मंडी जिले में अपराध

अपराध 2019 2020
मर्डर 5 11
हत्या के प्रयास 7 9
दुष्कर्म 50 39
अन्य महिला अपराध 46 56
किडनेपिंग 77 66
मारपीट 82 59
चोरी 42 30
सेंध मारी 47 27
अन्य अपराध 1,293 1,638
कुल मामले 2,917 3,097

ये भी पढ़ेंःसाल 2020: देवभूमि हिमाचल ने खोए राजनीति और अधिकारी स्तर के कई अनमोल हीरे

शिमला जिले में अपराध

अपराध 2019 2020
मर्डर 9 8
हत्या के प्रयास 9 12
दुष्कर्म 62 51
अन्य महिला अपराध 14 32
चोरी 71 55
सेंध मारी 103 60
नशे के प्रति अपराध 173 193
कुल मामले 2,674 2,492

अन्य जिलों में भी साल 2020 में जब वैश्विक महामारी का प्रकोप जारी था तो अपराधों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है, लेकिन महिला अपराध इस दौरान बढ़ा है. इस दौरान इसमें घरेलू हिंसा के मामले अधिक दर्ज किए गए. अब साल 2020 में कुल मामलों की बात करें तो 2019 में जहां 19,924 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे वहीं, 2020 में 19,191 मामले दर्ज हुए.

साल 2020 के आपराधिक आंकड़े.

कुल आपराधिक मामले

अपराध 2019 2020
मर्डर 70 85
हत्या के प्रयास 53 64
दुष्कर्म 358 340
अन्य महिला अपराध 229 242
किडनेपिंग 457 309
मारपीट 595 624
चोरी 477 316
सेंध मारी 452 250
अन्य अपराध 7,932 8,533
कुल मामले 19,924 19,191

इन अपराधों के अलावा प्रदेश में साल 2020 के दौरान ऑलाइन फ्रॉड के भी कई मामले दर्ज किए गए, जिसमें पीड़ितों को लाखों रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा. पिछले कुछ समय से प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़े हैं.

वहीं, कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना महामारी के खौफ और फिर लगे लॉकडाउन की वजह से आपराधिक मामलों में कमी तो जरूर आई है, लेकिन इस दौरान महिला अपराध भी बढ़ा है. हालांकि इन अपराधों का आंकड़ा उत्तरी भारते के अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का ग्राफ हिमाचल की तुलना में अधिक है.

ये भी पढ़ें-साल 2020: लॉकडाउन ने बढ़ाया प्रवासी श्रमिकों का दर्द, पलायन को हुए थे मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details