हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय खिलाड़ी सुषमा वर्मा के गांव में जल्द खुलेगी क्रिकेट अकादमी, शिमला क्रिकेट संघ ने भेजा प्रस्ताव - भारतीय खिलाड़ी सुषमा वर्मा

भारतीय महिला टीम का हिस्सा रह चुकी सुषमा वर्मा के गांव गढ़ेरी में क्रिकेट अकादमी खोलने का प्रस्ताव एचपीसीए को भेजा है. इसके लिए एचपीसीए की अनुमति मिलने के बाद वहां पर अकादमी शुरू कर दी जाएगी. जिला शिमला में खिलाड़ियों की एक बड़ी फौज है. मगर उनके पास कोई बेहतर प्रशिक्षण और सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

भारतीय खिलाड़ी सुषमा वर्मा
भारतीय खिलाड़ी सुषमा वर्मा

By

Published : Feb 25, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 1:26 PM IST

शिमला: क्रिकेट को प्रोत्साहित करने और नए खिलाड़ियों को दिशा देने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अप्रैल तक शिमला जिला के ननखड़ी क्षेत्र में क्रिकेट प्रशिक्षण संस्थान खोलने जा रहा है. शिमला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि एचपीसीए के सहयोग से हम शिमला जिला के ननखड़ी में क्रिकेट अकादमी शरू करने जा रहे हैं.

वीडियो

क्रिकेटर सुषमा के गांव में खुलेगी क्रिकेट अकादमी

शिमला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह अकादमी अप्रैल में शुरू की जाएगी. इसको शुरू करने के लिये एचपीसीए से अनुमति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि जिला शिमला क्रिकेट संघ ने प्रदेश के कोटगढ़, नेरवा, दत्त नगर रामपुर में भी क्रिकेट प्रशिक्षण संस्थान खोलने का प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के समक्ष रखा है. इसके साथ ही सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि भारतीय महिला टीम का हिस्सा रह चुकी सुषमा वर्मा के गांव में भी उन्होंने क्रिकेट अकादमी खोलने का प्रस्ताव एचपीसीए को भेजा है. जैसे ही एचपीसीए अनुमति मिलेगी, वहां पर भी अकादमी शुरू कर दी जाएगी. सुषमा वर्मा जिला शिमला की सुन्नी तहसील के गांव गढ़ेरी की रहने वाली हैं.

शिमला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर

खिलाड़ियों के लिए नहीं हैं पर्याप्त सुविधाएं

सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिले में खिलाड़ियों की एक बड़ी फौज है. मगर, वे व्यवस्थित नहीं हो पाते थे, क्योंकि उनके पास कोई बेहतर प्रशिक्षण और सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इस अकादमी के शुरू होने से उन्हें काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकल खिलाड़ियों की रूचि खेल में बनेगी, तो वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा वह नशे जैसी बुराइयों से भी दूर रह सकें.

पढ़ें:कोरोना काल में बिना किताब गुजरा पिछला साल, अब पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने को मजबूर नौनिहाल

ये भी पढ़ें:शिमला शहर के 90 फीसदी हिस्से में सीवरेज सुविधा, 6 जगहों पर होता है ट्रीटमेंट

Last Updated : Feb 25, 2021, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details