शिमला: एंटी ड्रग एसोसिएशन ने शिमला में शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को ड्रग फ्री हिमाचल का संदेश देना है. इसका शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया.
नीली जर्सी पहन मैदान में उतरे CM जयराम, हुई चौके-छक्कों की बारिश - हिमाचल न्यूज
एंटी ड्रग एसोसिएशन शिमला में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है. आयोजन का उद्देश्य युवाओं को ड्रग फ्री हिमाचल का संदेश देना है.
सीएम जयराम बल्लेबाजी करते हुए
प्रतियोगिता का पहला मैच राज्यपाल-इलेवन और प्रेस-इलेवन के बीच खेला गया. वहीं, दूसरा मैच मुख्यमंत्री एकादश और चेयरमैन एकादश के बीच खेला गया. पहले मैच में प्रेस-इलेवन ने राज्यपाल-इलेवन को 34 रन से हराया. वहीं, दूसरे मैच में सीएम-11 ने चेयरमैन-11 को हराया. इस मैच में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 14, सुक्खू ने 23 और विस उपाध्यक्ष हंस राज ने 108 रन बनाए. रविवार सुबह फाइनल मुकाबला मुख्यमंत्री एकादश और प्रेस एकादश में खेला जाएगा.