हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश थम गई लेकिन डर का माहौल अभी भी बरकरार: सोलन के शामती में एक दर्जन मकानों में आई दरारें, प्रशासन ने खाली करवाए करीब 20 मकान - Himachal pradesh weather news

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के शामती में 1 किलोमीटर के क्षेत्र में 10 से 12 मकानों में दरारें आई हैं जिससे वहां पर करीब 20 घरों को खतरा पैदा हो गया है और घरों में दरार आना शुरू हो चुकी है. इन मकानों को जिला प्रशासन ने खाली करवाना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Cracks in a dozen houses in Shamti Solan
1 किलोमीटर के क्षेत्र में 10 से 12 मकानों में दरारें आई हैं.

By

Published : Jul 11, 2023, 10:08 PM IST

अजय यादव, एडीसी सोलन.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में भले ही बारिश का दौर थम गया हो लेकिन नुकसान के मामले अभी भी लगातार हिमाचल प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. सुबह सवेरे जहां सोलन शहर के शामती में मलबा आने की वजह से 3 भवनों इसके नीचे दब गए थे. वहीं, अब पहाड़ी में दरारे आने की वजह से उसी जगह के आसपास के करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र में 10 से 12 मकानों में दरारें आई हैं जिससे वहां पर करीब 20 घरों को खतरा पैदा हो गया है और घरों में दरार आना शुरू हो चुकी हैं. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन सोलन ने इन भवनों को खाली करवाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि पिछले कल तक तो उनके घर में हल्के हल्के दरारें आई थी, लेकिन आज दिन में बड़ी दरारें घर में आ चुकी हैं. सुरक्षा के तौर पर अब यहां से घरों को इन्हें खाली करना पड़ रहा है. करीब 10 से 12 मकान ऐसे हैं जहां पर लोग रहते हैं. अब खतरे को देखते हुए इन्हें खाली किया जा रहा है.

20 घरों को शामती में करवाया गया खाली:लोगों का मानना है कि अचानक पानी का फ्लड आने और पानी की निकासी सही ना होने की वजह से उनके घरों को नुकसान पहुंचा है,बहरहाल जिला प्रशासन सोलन कि ओर से एडीसी सोलन अजय यादव ने मौके पर पहुंचकर इन घरों को खाली करवा दिया गया है एडीसी सोलन अजय यादव ने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर के शामती में 10 से 12 घरों में दरार आने के कारण इन्हें खाली करवा दिया गया है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, और यहां पर करीब 20 घरों को खाली करवाया गया है.

1 किलोमीटर के क्षेत्र में 10 से 12 मकानों में दरारें आई हैं.

उम्र भर की कमाई से बनाए थे आशियाने, बारिश ने घर छोड़ने पर किया मजबूर:सोलन के ओछघाट में गांव क्यार में पहाड़ी खिसकने की वजह से 6-7 घरों को नुकसान पहुंच चुका है. प्रशासन ने इसे खाली करवा दिया है क्योंकि लगातार पहाड़ी यहां पर खिसकती हुई नजर आ रही है और लोगों के घर में मलबा घुस चुका है और कुछ घरों पर पहाड़ी का वजन ही आ चुका है, प्रशासन इसे खाली करवा दिया है और लोगों ने मांग की है कि उन्हें कोई उचित स्थान घर बनाने के लिए दिया जाए.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कल सोलन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर: कल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल 12 जुलाई, 2023 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे. डॉ. शांडिल 12 जुलाई, 2023 को प्रातः 11.30 बजे सोलन विधानसभा क्षेत्र के देहुंघाट में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेंगे. स्वास्थ्य मंत्री शांडिल उसके बाद दोहपर 01.30 बजे शामती में भारी बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही: सीएम ने किया हवाई सर्वे, अब तक 27 की मौत...सड़क, बिजली, पानी सब ठप, कई इलाकों में फोन नेटवर्क भी नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details