सोलन: हिमाचल प्रदेश में भले ही बारिश का दौर थम गया हो लेकिन नुकसान के मामले अभी भी लगातार हिमाचल प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. सुबह सवेरे जहां सोलन शहर के शामती में मलबा आने की वजह से 3 भवनों इसके नीचे दब गए थे. वहीं, अब पहाड़ी में दरारे आने की वजह से उसी जगह के आसपास के करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र में 10 से 12 मकानों में दरारें आई हैं जिससे वहां पर करीब 20 घरों को खतरा पैदा हो गया है और घरों में दरार आना शुरू हो चुकी हैं. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन सोलन ने इन भवनों को खाली करवाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि पिछले कल तक तो उनके घर में हल्के हल्के दरारें आई थी, लेकिन आज दिन में बड़ी दरारें घर में आ चुकी हैं. सुरक्षा के तौर पर अब यहां से घरों को इन्हें खाली करना पड़ रहा है. करीब 10 से 12 मकान ऐसे हैं जहां पर लोग रहते हैं. अब खतरे को देखते हुए इन्हें खाली किया जा रहा है.
20 घरों को शामती में करवाया गया खाली:लोगों का मानना है कि अचानक पानी का फ्लड आने और पानी की निकासी सही ना होने की वजह से उनके घरों को नुकसान पहुंचा है,बहरहाल जिला प्रशासन सोलन कि ओर से एडीसी सोलन अजय यादव ने मौके पर पहुंचकर इन घरों को खाली करवा दिया गया है एडीसी सोलन अजय यादव ने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर के शामती में 10 से 12 घरों में दरार आने के कारण इन्हें खाली करवा दिया गया है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, और यहां पर करीब 20 घरों को खाली करवाया गया है.