शिमला: हिमाचल प्रदेश में आपदा से सड़कों, बिजली सहित अन्य आधारभूत परियोजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है. सड़कें क्षतिग्रस्त होने से प्रदेश में पर्यटन की कमर तोड़ कर रख दी है. हालांकि अब प्रदेश की मुख्य सड़कों को बहाल कर दिया गया है, अन्य सड़कों को बहाल करने का काम भी जारी है. ऐसे में अब प्रदेश सरकार सैलानियों को हिमाचल आने का निमंत्रण दे रही है. सरकार की मानें तो हिमाचल प्रदेश अब सैलानियों के लिए बिलकुल सुरक्षित है. हिमाचल सैलानियों का स्वागत करने के लिए तैयार है.
सुक्खू सरकार ने किया पर्यटकों का आह्वान: सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश भारी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा था. इस त्रासदी से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को व्यापक क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा, लेकिन प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता से रिकॉर्ड समय में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को बहाल कर दिया गया है. नेशनल हाईवे सहित लिंक रोड को भी दोबारा से बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.