नई दिल्ली: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वृंदा करात की याचिका पर सुनवाई करते हुए एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहूजा ने दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से 11 फरवरी तक एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा में नारेबाजी करवाई थी. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को देश का गद्दार बताते हुए नारा लगवाया था कि 'देश के गद्दारों को...गोली मारो...’,