हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर व प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग, CPIM नेता ने कोर्ट में दायर की याचिका - केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर न्यूज

वृंदा करात की याचिका पर सुनवाई करते हुए एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहूजा ने दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से 11 फरवरी तक एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 5, 2020, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वृंदा करात की याचिका पर सुनवाई करते हुए एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहूजा ने दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से 11 फरवरी तक एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा में नारेबाजी करवाई थी. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को देश का गद्दार बताते हुए नारा लगवाया था कि 'देश के गद्दारों को...गोली मारो...’,

वीडियो

रेप करने का आरोप लगाया था
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर की स्थिति से की थी. उन्होंने कहा था कि 'शाहीन बाग में जो लाखों लोग हैं वो एक दिन आपके घर में घुस जाएंगे, मां-बहनों का रेप करेंगे और लूटेंगे'.

निर्वाचन आयोग ने की थी कार्रवाई
दोनों के बयानों पर निर्वाचन आयोग ने भी कार्रवाई की थी. पहले तो दोनों को बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का आदेश दिया था. बाद में अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया था.

ये भी पढ़ें: प्रियंका व ओवैसी के सवाल पर शांता कुमार का जवाब, जनसंख्या विस्फोट है बेरोजगारी की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details