शिमला:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों ओलावृष्टि, भारी बारिश और आंधी तूफान के कारण किसानों व बागवानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. माकपा नेता संजय चौहान ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि किसानों व बागवानों के इस नुकसान का जायजा लेकर उन्हें जल्द मुआवजा दिया जाना चाहिए.
संजय चौहान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगभग पूरे प्रदेश में खराब मौसम के चलते किसानों व बागवानों का अनाज, सेब, गुठलीदार फल, चेरी, आम और बेमौसमी सब्जियों में मटर, टमाटर, गोभी व अन्य सब्जियों को भारी क्षति हुई है.
अभी तक लगभग 700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान किसानों व बागवानों को मौसम के कारण के कारण हो चुका है, लेकिन सरकार ने कोई भी राहत अभी तक किसानों व बागवानों को नहीं दी है.
इसके अलावा कोरोना संकट में सरकार किसानों व बागवानों को खाद, बीज, फफूंदीनाशक, कीटनाशक उपलब्ध नहीं करवा रही है. जिससे किसान व बागवान इस संकट के दौर में बाजार से महंगा सामान खरीदने के लिए मजबूर हो गया हैं.