हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा-कांग्रेस को चित्त करने के लिए CPIM तैयार, 4000 कार्यकर्ताओं संग जाकर नामांकन भरेंगे दिलीप कायथ - ईवीएम

सीपीएम उम्मीदवार दिलीप कायथ 4000 कार्यकर्ताओं के साथ भरेंगे नामांकन

शिमला में आयोजित हुई सीपीएम बैठक

By

Published : Apr 1, 2019, 3:56 PM IST

शिमला: किन्नौर व आनी विधानसभा क्षेत्रों से करीब 4000 पार्टी समर्थक मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद पद के माकपा उम्मीदवार दिलीप कायथ के साथ मंडी में नामांकन रैली के लिए जाएंगे. ये जानकारी पार्टी कार्यालय में चुनाव-प्रचार को लेकर रखी गयी सीपीआईएम की बैठक में कही गई.

पार्टी के राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि सीपीआईएम मंडी संसदीय सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों को हराने के लिए कार्य करेगी और प्रदेश की 3 अन्य संसदीय क्षेत्र की सीटों पर पार्टी देश मे जातियता, धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण कर रही भाजपा को हराने के लिए काम करेगी. उन्होंने बताया कि देश मे पिछले 5 वर्षों के भाजपा शासन ने देश को बेरोजगारी, बेकारी, किसानों की बर्बादी व आम किसान मजदूर व आमजन को बेबश के सिवा कुछ नहीं दिया है.

पार्टी के राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि देश की आर्थिकी स्थिति भी निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है और देश में सबसे ज्यादा सैनिक भाजपा सरकार में शहीद हुए हैं. उन्होंने बताया कि 3 लाख किसान कृषि संकट के चलते आत्महत्या कर चुके हैं. वहीं, देश में दलित-आदिवासियों को उनकी जमीनों से खदेड़ कर वो जमीनें देश के उद्योगपतियों को दी जा रही है.

पार्टी के राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि देश में धर्म और जाति के नाम पर हमलो में लगातार वृद्धि हुई है साथ ही हिमाचल जैसे शांत राज्य में भी भाजपा शासन में दलितों पर हमला में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि भाजपा ने देश व प्रदेश में समाज को जाती धर्म के नाम पर बांटने के साथ-साथ पूरे पांच वर्ष जुमले छोड़ने के सिवा भाजपा ने कुछ नहीं किया है.

पार्टी के राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि पार्टी के राज्य देश में 100 स्मार्ट सिटी का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन एक भी शहर स्मार्ट नही बना सका. उन्होंने बताया कि खुद को गंगापुत्र कहने वाले पीएम ने गंगा की सफाई के लिए कुछ नहीं किया और देश में शिक्षा के बजट में लगातार कटौती कर भाजपा ने शिक्षा को आमजन से दूर किया और शिक्षा के व्यवसायीकरण को मदद दी. पार्टी के राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि देश मे कॉन्ट्रैक्ट व आउटसोर्स नौकरियां देकर शिक्षित बेरोजगारों को ठेकेदारों के शोषण का शिकार बना दिया है और बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details