हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

झाकड़ी वार्ड नंबर-2 से CPIM समर्थित कविता कंटू बनीं जिला परिषद सदस्य, 13 वोटों से मिली जीत - 13 वोटों से मिली जीत

रामपुर ब्लॉक में बीजेपी का करारा झटका लगा है. यहां झाकड़ी वार्ड नंबर 2 से सीपीआईएम समर्थित कविता कंटू ने जिला परिषद सदस्य के तौर पर जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस समर्थित त्रिलोक भलुणी और ननखड़ी से हुकम चंद ने जीत का परचम का लहराया है.

कविता कंटू, जिला परिषद सदस्य
कविता कंटू, जिला परिषद सदस्य

By

Published : Jan 23, 2021, 10:12 AM IST

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर ब्लॉक से जिला परिषद के झाकड़ी वार्ड नंबर 2 से सीपीआईएम समर्थित कविता कंटू ने जीत हासिल की है. 25 वर्षीय कविता कंटू ने 13 वोटों से जीत का परचम लहराया है. कविता को 4561 वोट मिले.

कविता ने बीजेपी और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देते हुए झाकड़ी वार्ड नंबर-2 से जिला परिषद सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुईं हैं. कविता कुहल पंचायत के मझाली गांव की रहने वाली हैं. कविता ने इतिहास विषय में एमफिल किया है और यूजीसी की नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है.

कई वार्डों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का कब्जा

वहीं, रामपुर ब्लॉक के जिला परिषद के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस समर्थित चंद्रप्रभा नेगी, झाकड़ी वार्ड नंबर 2 से कविता कंटू, वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस समर्थित त्रिलोक भलुणी और ननखड़ी से हुकम चंद ने जीत का परचम का लहराया है.

ये भी पढ़ें: जिला परिषद चुनाव: सीएम जयराम के सराज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी हार, पार्टी में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details