शिमला: कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है, ऐसे में मजदूर दिहाड़ी नहीं लगा पा रहे और उन्हें राशन तक मुहैया नहीं करवाया जा रहा है. मजदूरों को राशन दिलवाने के लिए सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में शहरी एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.
राकेश सिंघा ने कहा कि शहर में हजारों मजदूरों को प्रशासन राशन नहीं दे रहा है. प्रशासन मजदूरों को राशन मुहैया नहीं करवा देता तब तक राकेश सिंघा ने धरने पर ही बैठने की चेतवानी दी. उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद में 130 कश्मीरी मजूदर रह रहे हैं लेकिन कोई मदद इन मजदूरों को प्रशासन की ओर से नहीं दी जा रही है.
राकेश सिंघा ने कहा कि एक महीने से कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों के लिए कोई मदद नहीं की जा रही हैं. शहर में हजारों मजदूर काम करने के लिए कई राज्यों से आए हुए थे, लेकिन कर्फ्यू के चलते वे यहां काम नहीं कर पा रहे हैं.
राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन कोरोना से पहले सरकार भूख से लोगों को मारना चाहती है. कई बार प्रशासन और सरकार को राशन देने का आग्रह किया गया लेकिन राशन नहीं दिया गया. सरकार के इस रवैये के चलते उन्हें धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
ये भी पढ़ें:मास्क पहनकर शादी के बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो कॉल से मिले आशीर्वाद