हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धारा 118 पर हिमाचल में सियासी घमासान, विधायक सिंघा बोले- किसी भी सूरत में बदलाव बर्दाश्त नहीं - राकेश सिंघा

धारा 118 पर इन दिनों हिमाचल में सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के बाद सीपीआईएम ने अब इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राकेश सिंघा ने सरकार पर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है.

सपीआईएम का प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2019, 8:59 PM IST

शिमला/ठियोग: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हिमाचल में धारा 118 पर सियासी घमासान मचा हुआ है. प्रदेश की मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस के बाद अब सीपीआईएम ने भी इस मामले पर अपना रोष जाहिर किया किया. ठियोग में सीपीआईएम ने विरोध-प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है.

विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर से धारा 370 हटाकर अन्य राज्य में भी पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जमीन पर भी कई पूंजीपतियों की नजरें गिद्ध की तरह लगी हुई.

सपीआईएम का प्रदर्शन

हिमाचल में धारा 118 में बदलाव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की जमीनों को बेचकर पूंजीपतियों को फायदा देना चाहती है जिसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details