शिमला: हिमाचल की चारों सीटों पर अगर बीजेपी जीतती है तो इसमें कोई बड़ा आश्चर्य नहीं होगा. ठियोग से सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने एक बयान जारी कर कहा कि हिमाचल में बीजेपी चारों सीटें जीत सकती है. जिसके लिए प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार है.
राकेश सिंघा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का ढांचा लगातार चरमरा रहा है. पार्टी अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि शिमला जिले से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं. वीरभद्र और रामलाल ठाकुर ने शिमला में कांग्रेस को बहुत मजबूत किया, लेकिन अब इनका वजूद भी मोदी के सामने टिक नहीं पा रहा है और ऐसे में हिमाचल की चारों सीट अगर बीजेपी जीतती है तो जनता को हैरानी नहीं होनी चाहिए.