हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राकेश सिंघा ने सरकार को घेरा, कहा: किसानों-बागवानों का दुख-दर्द सुनने वाला कोई नहीं

ठियोग से विधायक राकेश सिंघा ने प्रेस वार्ता के दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला है. राकेश सिंघा ने कहा कि ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन की ओर से सर्वे भी किया गया, लेकिन राहत के तौर पर एक पैसा किसानों को नहीं मिला. कोविड से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों पर भी राकेश सिंघा ने चिंता जाहिर की है.

cpim-mla-rakesh-singha-attacks-on-jairam-government
राकेश सिंघा ने सरकार को घेरा

By

Published : May 19, 2021, 9:50 AM IST

Updated : May 20, 2021, 9:44 AM IST

शिमला:हिमाचल किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर, ठियोग से विधायक राकेश सिंघा और राज्य कोषाध्यक्ष सत्यवान पुण्डीर ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया.

राकेश सिंघा ने जताई चिंता

ठियोग से विधायक राकेश सिंघ ने प्रेस वार्ता के दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला है. राकेश सिंघा ने कहा कि ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन की ओर से सर्वे भी किया गया, लेकिन राहत के तौर पर एक पैसा किसानों को नहीं मिला. कोविड से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों पर भी राकेश सिंघा ने चिंता जाहिर की है.

वीडियो

आज के समय में हर वर्ग परेशान

किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कोरोना महामारी के समय आज आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है. किसान अपने उत्पाद को पशुओं को खिलाने और गोबर में मिलने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इसका कारण मंडी में दाम न मिलना है. इस सीजन में फूल गोभी के दाम 2 से 7 रुपये तक है, जबकि इसका लागत मूल्य 10 से 12 रुपये आती है.

किसानों को सुनने वाला कोई नहीं

तंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में आज हर वर्ग परेशान है. किसानों को सुनने वाला कोई नहीं है. सरकार की ओर से कोई मदद नहीं दी जा रही है. दूसरी तरफ से आम उपभोक्ता को बाजार में फूलगोभी के 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम तक दाम चुकाने पड़ रहे हैं. हिमाचल किसान सभा ने तुरंत प्रभाव से फूल गोभी और कुछ ही समय में तैयार होने वाली सब्जियों, टमाटर, बंद गोभी, मटर, फ्रासबीन आदि के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की दर पर खरीद को सुनिश्चित किए जाने की मांग की है.

किसानों पर मौसम की मार

डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि महामारी के इस दौर में किसान प्रकृति की मार झेल रहे हैं. फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार को करनी चाहिए. किसानों की खून पसीने की मेहनत खेत में सड़ रही है या गोबर में मिल रही है. किसान सभा ने सरकार से किसान व बागवानों को राहत देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:करसोग: एक बोरी सीमेंट खरीदने गाड़ी में बाजार पहुंच गया पूरा परिवार, पुलिस ने काटे चालान

Last Updated : May 20, 2021, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details