शिमलाः माकपा ने शिमला के हेरिटेज जोन में प्रदेश सरकार की होर्डिंग के साथ लगे प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाने की मांग की है. माकपा ने शहर के रिज मैदान, माल रोड समेत अन्य हेरिटेज जोन में बीजेपी और प्रदेश सरकार की होर्डिंग के साथ प्रचार-प्रसार सामग्री लगाकर ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है.
माकपा ने की निंदा
माकपा ने इसकी कड़ी निंदा की है. माकपा ने नगर निगम शिमला से मांग की है कि इन होर्डिंग और प्रचार-प्रसार सामग्री को तुरन्त हटाया जाए. नगर निगम शहर की ऐतिहासिक गरिमा बनाए रखने के अपने दायित्व को निभाए. माकपा के जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि नगर निगम शिमला शहर की ऐतिहासिक गरिमा बनाये रखने के अपने दायित्व को निभाएं.
हेरिटेज जोन में होर्डिंग लगाना प्रतिबंधित
संजय चौहान ने कहा कि शहर के हेरिटेज जोन विशेष रूप से रिज मैदान, माल रोड और अन्य क्षेत्रों में होर्डिंग के साथ प्रचार-प्रसार सामग्री लगाना प्रतिबंधित है. उच्च न्यायालय ने भी समय-समय पर माल रोड, रिज मैदान और अन्य हेरिटेज इलाकों में होर्डिंग लगाने पर रोक के आदेश पारित किए हैं. इन आदेशों की अनुपालना करना नगर निगम शिमला और सरकार दोनों का दायित्व है. चौहान ने कहा कि नगर निगम सरकार के दबाव में आकर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है
उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी माकपा
संजय चौहान ने कहा कि अगर नगर निगम समय रहते कार्रवाई नहीं करता है, तो माकपा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी. साथ ही शहरवासियों को लामबंद कर शिमला की गरिमा बनाए रखने के लिए आंदोलन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः परमिशन मिलने के बाद भी नहीं कटे सूखे पेड़, बर्फबारी में दे सकते हैं हादसे को न्यौता