हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माकपा ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, शिमला शहरी से टिकेंद्र पंवर होंगे प्रत्याशी - हिमाचल चुनाव में माकपा उम्मीदवारों की लिस्ट

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए CPIM ने 11 टिकट फाइनल कर अपनी पहली सूची जारी कर (CPIM candidate List in Himachal) दी है. सबसे हाॅट सीट माने जाने वाली शिमला शहरी सीट से पूर्व उप महापौर टिकेंद्र पंवर को CPIM ने दांव खेला है. वहीं, ठियाेग विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक राकेश सिंघा एक बार फिर चुनावी मैदान में होंगे.

CPIM candidate List in Himachal
CPIM candidate List in Himachal

By

Published : Oct 18, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 5:23 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए CPIM ने 11 टिकट फाइनल कर अपनी पहली सूची जारी कर दी (CPIM candidate List in Himachal) है. सबसे हाॅट सीट माने जाने वाली शिमला शहरी सीट से शिमला नगर निगम के पूर्व उप महापौर टिकेंद्र पंवर को CPIM ने दांव खेला है. वहीं, ठियाेग विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक राकेश सिंघा एक बार फिर चुनावी मैदान में होंगे. इसके अलावा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से डाॅ. कश्मीर सिंह ठाकुर, कसुम्पटी से डाॅ. कुलदीप सिंह तंवर, मंडी से कुशाल भारद्वाज को टिकट दिया गया है.

माकपा ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट.

वहीं, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से हाेतम सिंह साेंखला, पच्छाद से आशीष कुमार, आनी से देवकीनंद, करसाेग से किशाेरी लाल, सराज से महेंद्र सिंह राणा और जुब्बल काेटखाई से विशाल शांकटा पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वहीं, शिमला शहरी से उम्मीदवार टिकेंद्र पंवर ने लोगों से सहयोग की अपील की है. (Himachal assembly election 2022) (Himachal election date) (Himachal election nomination date).

ये भी पढे़ं:BJP प्रत्याशियों पर फाइनल मंथन आज, 20 से 22 टिकटों पर तलवार, ऐसे चुने जाएंगे 68 उम्मीदवार

Last Updated : Oct 18, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details