माकपा ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बोला हल्ला, विधेयक को वापस लेने की मांग
माकपा शिमला शहरी कमेटी द्वारा नागरिकता (संशोधन) बिल के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया.
शिमला: माकपा शिमला शहरी कमेटी द्वारा नागरिकता (संशोधन) बिल के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. माकपा ने सरकार से नागरिकता संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की.
सीपीआई (एम) ने प्रस्तावित नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़ रहे आक्रोश एवं असंतोष के मद्देनजर सरकार से इस विधेयक को संसद से पारित कराने की दिशा में आगे पहल नहीं करने की अपील की है. माकपा ने सरकार से नागरिकता संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की.
कुलदीप तंवर ने कहा यह विधेयक जाति, पंथ, लिंग, जातीयता, संस्कृति के नाम पर भेदभाव किए बिना नागरिकता देने के सामान्य आधार का उल्लंघन करती है. धार्मिक आधार पर इस पहचान के प्रस्ताव की वजह से विविधता में एकता को खतरा पैदा हुआ है.