हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माकपा ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बोला हल्ला, विधेयक को वापस लेने की मांग - कुलदीप तंवर

माकपा शिमला शहरी कमेटी द्वारा नागरिकता (संशोधन) बिल के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया.

shimla, CPI (M), CPI (M) protested against Citizenship Amendment Bill, शिमला, माकपा, नागरिकता संशोधन बिल, नागरिकता संशोधन विधेयक, कुलदीप तंवर, ईटीवी भारत

By

Published : Feb 4, 2019, 10:42 PM IST

शिमला: माकपा शिमला शहरी कमेटी द्वारा नागरिकता (संशोधन) बिल के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. माकपा ने सरकार से नागरिकता संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की.
सीपीआई (एम) ने प्रस्तावित नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़ रहे आक्रोश एवं असंतोष के मद्देनजर सरकार से इस विधेयक को संसद से पारित कराने की दिशा में आगे पहल नहीं करने की अपील की है. माकपा ने सरकार से नागरिकता संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की.

प्रदर्शन करते माकपा कार्यकर्ता.

कुलदीप तंवर ने इस प्रस्तावित कानून को देश की एकता और अखण्डता के लिए नुकसानदायक बताते हुए समान विचारधारा वाले सभी दलों और संगठनों से पार्टी के आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के भारत आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने के प्रावधान वाले प्रस्तावित नागरिकता संशोधन विधेयक को लोकसभा से पारित कर दिया गया है.
कुलदीप तंवर ने कहा यह विधेयक जाति, पंथ, लिंग, जातीयता, संस्कृति के नाम पर भेदभाव किए बिना नागरिकता देने के सामान्य आधार का उल्लंघन करती है. धार्मिक आधार पर इस पहचान के प्रस्ताव की वजह से विविधता में एकता को खतरा पैदा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details