शिमला:सर्दियों के शुरू होते ही जिले में भी आगजनी के मामले आना शुरू हो गए हैं. अब ताजा मामले उपमंडल रोहड़ू की चिड़गांव का है, जहां वीरवार देर रात आगजनी का मामला सामने आया (Fire incident in Chirgaon of Rohru) है. आगजनी में एक भवन के तीन कमरे व एक गौशाला जलकर राख हो गई है. जिसमें एक गाय और बछड़ा भी जल गए हैं. वहीं, स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात समय करीब 11.30 बजे चिड़गांव थाना में सूचना मिली कि यशपाल सिंह, पुत्र ज्ञान चंद, गांव सूंधा के तीन कमरे के मकान एवं गऊशाला में आगजनी की घटना हुई है. जिसमें एक गाय तथा बछड़ा जला है. यह आगजनी बिजली के शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है. इस आगजनी में 10 लाख के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.(Fire incident in Chirgaon of Rohru).