हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID UPDATE: देशभर में 3 करोड़ के पार संक्रमितों का आंकड़ा, सावधानी अब भी जरूरी

देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी थी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. हालांकि देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ को पार कर गई है.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Jun 22, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 8:00 AM IST

शिमला:देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ के पार हो गई है. सिर्फ 50 दिनों में ही 1 करोड़ मामले सामने आए हैं. हालांकि मंगलवार को पहली बार 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं.

दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. मंगलवारको केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 42,640नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 81,839लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

देश में रिकवरी रेट 96.49%

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1,167लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,89,302लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात यह है कि देश में 91 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 50,000 से कम आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 40वें दिन कोरोना के नए मामलों से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़कर 96.49% हो गई है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.56% है.

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी तक 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें अब तक कुल 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 038 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. वहीं, अभी 6,62,521एक्टिव केस है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. मंगलवारको हिमाचल में सिर्फ 188नए मामले सामने आए हैं. 314मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 5लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,437लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 791 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 95 हजार 055 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 2,276एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 7कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

कुल 23,32,446 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में एक दिन में 18,392लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल23,32,446लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 21,31,166लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि489लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में प्रवेश के लिए किसी रिपोर्ट की जरूरत नहीं

अब पहली जुलाई से हिमाचल में प्रवेश के लिए किसी प्रकार के पास या रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी. प्रदेश मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया. पहली जुलाई से ही अंतरराज्यीय बसें भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाई जा सकेंगी. कैबिनेट ने एक जुलाई से सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत क्षमता के साथ काम करना शुरू करने का निर्णय लिया है. मंदिर खोलने पर भी जल्द ही फैसला हो सकता है. मंदिरों में दर्शन किए जा सकते हैं, लेकिन पूजा पाठ के लिए जल्द ही एसओपी बनाई जाएगी.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

हिमाचल में एक दिन में 1 लाख से अधिक वैक्सीनेशन

प्रदेश में सोमवार, 21 जून से टीकारण महाभियान की शुरुआत हुई है. दूसरे दिन यानी मंगलवार ( 22 जून) को 18 प्लस के रिकॉर्ड 1,20,435लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 5,13,584लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. सबसे अधिक कांगड़ा जिले में 27,503 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई जबकि सबसे कम लाहौल स्पीति जिले में 1,941 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

वहीं, 45 से 60 वर्ष के 391लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि एकव्यक्ति को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1 व्यक्ति को वैक्सीन की पहली डेज दी गई जबकि एक भी व्यक्ति को दूसरी डोज दी नहीं दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 9,90,562लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 71,733लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,39,059लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,58,855लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें:एक क्लिक पर सारी जानकारी: विस्तार से पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के फैसले

ये भी पढ़ें:ऊर्जा राज्य की बिजली से रोशन होते हैं देश के राज्य, बिजली से भरता है हिमाचल का खजाना

Last Updated : Jun 23, 2021, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details