शिमला:देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ के पार हो गई है. सिर्फ 50 दिनों में ही 1 करोड़ मामले सामने आए हैं. हालांकि मंगलवार को पहली बार 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं.
दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. मंगलवारको केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 42,640नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 81,839लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
देश में रिकवरी रेट 96.49%
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1,167लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,89,302लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात यह है कि देश में 91 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 50,000 से कम आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 40वें दिन कोरोना के नए मामलों से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़कर 96.49% हो गई है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.56% है.
राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी तक 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें अब तक कुल 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 038 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. वहीं, अभी 6,62,521एक्टिव केस है.
हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी
वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. मंगलवारको हिमाचल में सिर्फ 188नए मामले सामने आए हैं. 314मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 5लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,437लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 791 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 95 हजार 055 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 2,276एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 7कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 23,32,446 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में एक दिन में 18,392लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल23,32,446लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 21,31,166लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि489लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.