शिमला: हिमाचल में कोरोना महामारी को लेकर राहत भरी खबर है. बुधवार को दोपहर तक कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा लंबे समय के बाद एक बार फिर से 3,608 हो गया है.
बुधवार को दोपहर तक 55 नए मामले आए सामने
राहत की बात ये है कि प्रदेश में जून महीने में लगातार नए मामले से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या है. यही वजह है कि सरकार ने धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 55 नए मामलों के साथ प्रदेश में अभी तक 1,99,252 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,92,229 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से प्रदेश में अभी तक 3,395 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.