शिमला: देश में कोरोना वायरस (Corona cases in india) महामारी के मामले अब कम हो रहे हैं. करीब एक महीने के बाद लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 67,597 नए कोरोना केस (corona new cases) आए और 1188 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए थे और 896 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 80 हजार 456 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि एक लाख 14 हजार एक्टिव केस कम हो गए.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवारसुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों (Health Department covid report ) के अनुसार, देश में अब तक कुल चार करोड़ 23 लाख 39 हजार 611 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 8 लाख 40 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 10 लाख से कम है. कुल 9 लाख 94 हजार 891 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले-आज हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 762 से नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1372 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,812 हो गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 4,042 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 77 हजार 998 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 69 हजार 123 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.