शिमला: देश में कोरोना के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 72 हजार 433 नए केस सामने आए और 1008 लोगों की मौत हो गई. बता दें, कल की तुलना में आज कोरोना के 6.8 फीसदी केस ज्यादा हैं. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 15 लाख 33 हजार 921 हो गई है. इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 98 हजार 983 हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवारसुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों (Health Department covid report ) के अनुसार, कल दो लाख 81 हजार 109 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 97 लाख 70 हजार 414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 69 हजार 449 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 73 करोड़ 41 लाख 92 हजार 614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 167 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 55 लाख 10 हजार 693 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 167 करोड़ 87 लाख 93 हजार 137 डोज दी जा चुकी हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले- वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1432 से नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1645 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9202 हो गई है. वहीं, दूसरी ओर चिंता की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 4,002 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 74 हजार 680 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 61 हजार 459 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.