शिमला: देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आए जबकि 573 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख 2 हजार 472 हो गई है. वहीं कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से बढ़कर 19.5 फीसदी हो गया है. पिछले चौबीस घंटे के दौरान 14 लाख 62 हजार 261 लोगों को कोरोना टेस्ट कराया गया. अब तक देश में 72 करोड़ 21 लोगों लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है. इससे पहले, बुधवार को कोरोना वायरस के 2 लाख 85 हजार 914 नए केस सामने आए थे और 665 लोगों की मौत हो गई थी.
मंत्रालय द्वारा गुरुवारसुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश के 400 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. सरकार ने कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले आ रहे हैं. उसने कहा कि संक्रमण में वृद्धि को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले- वहीं, हिमाचल प्रदेश कोरोना के आंकड़े चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1820 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2618 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,336 है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,951 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 65 हजार 734 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 51 हजार 423 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस- प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) 10,336 हो गए हैं. प्रदेश से बाहर 7 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 336 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 125, चंबा में 50, हमीरपुर में 198, कांगड़ा में 336, किन्नौर में 46, कुल्लू में 83, लाहौल स्पीति में 2, मंडी में 285, शिमला में 229, सिरमौर में 191, सोलन में 145 और ऊना में 128 नए मामले सामने आए हैं.