शिमला: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona new cases) के 67,084 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,24,78,060 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,90,789 रह गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,241 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गवांने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,06,520 हो गई. देश में अभी 7,90,789 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.86 फीसद है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवारसुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों (Health Department covid report ) के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,02,039 की कमी दर्ज की गयी. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.95 फीसद है. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले-आज हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 547 से नए मामले सामने आए हैं, जबकि 618 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,344 हो गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 4,049 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 79 हजार 198 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 70 हजार 784 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.