शिमला: देश में एक बार फिर से पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश में तीन दिनों से लगातार 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 40 हजार 134 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 422 लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 24 हजार 773 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 36 हजार 946 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 57 हजार 467 हो गई हैं. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 16 लाख 95 हजार 958 मामले सामने आ चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 46,96,45,494 नमूनों की कोविड-19 (Covid-19) संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,28,984 नमूनों की जांच रविवार को की गई. नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.81 प्रतिशत है.
वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.37 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 पहुंच गया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को हिमाचल में 208 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,506 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 06 हजार 369 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 01 हजार 520 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 1300 के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,301 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 28,50,401 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 26,44,883 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें-ज्वालामुखी में सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि