हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID UPDATE: कोरोना एक्टिव मामले में दुनिया में छठे स्थान पर भारत, 24 घंटे में 542 लोगों ने तोड़ा दम

भारत में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू लगने के कारण ही कोरोना के मामलों में कमी (decrease in corona cases) आई है. हालांकि कोरोना एक्टिव मामले में भारत अब छठे स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका, ब्राजील, यूके, इंडोनेशिया, रूस में भारत से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Jul 16, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 10:42 PM IST

शिमला: भारत में अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही थी, लेकिन चिंता की बात यह है कि देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के (COVID-19) 38,949नए मामले सामने आए हैं जबकि 542संक्रमितों की इससे माैत हाे गई है. इससे पहले गुरुवार को 41,806नए मामले सामने आए थे. आपकाे बता दें कि पिछले 24 घंटे में 40,026लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस चार लाख से ज्यादा हैं. 4 लाख 30 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 12 हजार 531 लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 10 लाख 26 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 जुलाई तक देशभर में 39 करोड़ 53 लाख, 43 हजार 767 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक 44 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि कोरोना एक्टिव मामले में भारत अब छठे स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका, ब्राजील, यूके, इंडोनेशिया, रूस में भारत से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शुक्रवारको हिमाचल में सिर्फ 126 नए मामले सामने आए हैं जबकि 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,488लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 4 हजार 424 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 99 हजार 582 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,136एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.

हिमाचल में कोरोना के मामले.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 26,48,371लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 24,44,095लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 52लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि शुक्रवारको प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 14,709लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल में 5000 बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,632बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 247वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

प्रदेश में शुक्रवार(16 जुलाई) को 18 प्लस के 522लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 12,00,946लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 1,480लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16,696लोगों को दूसरी डोज दी गई.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 856लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 6,588लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,84,186लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 4,49,015लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,66,559लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,38,406लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

ये भी पढ़ें:रिज पर पर्यटकों और पुलिस के बीच मास्क पहनने को लेकर बहसबाजी, वीडियो वायरल

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक दस्तक दे सकती है. ICMR के विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर का असर कम होगा, लेकिन यह पूरी देश में देखने को मिलेगी. वहीं, हिमाचल सरकार भी कोरोना की इस लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. शुक्रवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) को कल्याणकारी योजनाओं और कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अनिल खाची ने अवगत कराया.इस दौरान राज्यपाल ने पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि के कारण अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. वहीं, सेब सीजन से पहले सड़कों की हालत सुधारने की बात कही.

ये भी पढ़ें:हुड़दंगी पर्यटक खराब कर रहे हिमाचल का माहौल! पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

Last Updated : Jul 18, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details