हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID UPDATE: सावधान! देश में एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 41 हजार से अधिक मामले - Second wave of corona

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आई थी लेकिन एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चिंता व्यक्त किया है. कोरोना पर काबू पाने के लिए देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination) तेजी से चलाया जा रहा है. हिमाचल में भी कोविड के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. फिलहाल प्रदेश में अभी भी 1,150 एक्टिव केस हैं.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Jul 15, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:47 PM IST

शिमला: भारत में अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही थी, लेकिन चिंता की बात यह है कि देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के (COVID-19) के 41,806नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880हुई. 581 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,989 हो गई है. 39,130 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,43,850हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,041है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हुआ. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.15%है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,97,058वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन (Covid19 Vaccine) का आंकड़ा 39,13,40,491हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,43,488सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 43,80,11,958सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. गुरुवारको हिमाचल में सिर्फ 136 नए मामले सामने आए हैं जबकि 174 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,486लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 4 हजार 98 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 99 हजार 444 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,150एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.

हिमाचल में कोरोना के मामले.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 26,33,662लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 24,28,930लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 634लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 13,444लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल में 5000 बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

प्रदेश में गुरुवार(15 जुलाई) को 18 प्लस के 381लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 12,00,424लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 1,837लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16,117लोगों को दूसरी डोज दी गई.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 686लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 6,505लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,82,706लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 4,32,319लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,65,703लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,31,818लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पर्यटकों के उत्पात पर लगेगी लगाम, डीजीपी संजय कुंडू ने दिए ये निर्देश

बता दें कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर शिमला जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां करना शुरू कर दी हैं. प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन और मेडिकल सामान उपलब्ध कराने में जुट गया है. लोगों को संक्रमण से बचाने और जागरूक करने के लिए प्रशासन 17 जुलाई को विशेष बैठक करने वाला है. इसमें जिला प्रशासन होटल संचालकों, टूरिज्म विभाग, बस और टैक्सी संचालकों को बुलाएगा और कोरोना के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करेगा.

ये भी पढ़ें:रिज मैदान पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए कार्यकर्ताओं से चंदा एकत्रित करेगी कांग्रेस: राठौर

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details