शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,906नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,07,282हुई. 2,020नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,10,784हो गई है. 49,007नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,00,63,720हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,778है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 40,65,862वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,14,67,646हुआ.देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.28% है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.40% हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.81%है.भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,40,325सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,40,58,138सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. मंगलवारको हिमाचल में सिर्फ 150 नए मामले सामने आए हैं जबकि 150 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,480लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 3 हजार 869 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 99 हजार 170 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,203एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 26,05,900लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 24,02,029लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 14,556लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार की तैयारियां पूरी, पर्यटकों पर रखी जा रही निगरानी