हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID UPDATE: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, हिमाचल में पिछले 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मौत - corona cases in himachal pradesh

देश में कोरोना नए मामलों में कई आई है. पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 40-50 हजार के आसपास आ रहे हैं. हिमाचल में भी कोविड के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. फिलहाल प्रदेश में अभी भी 1,359 एक्टिव केस हैं.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Jul 9, 2021, 10:48 PM IST

शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 43,393 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,52,950 हुई. 911 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,05,939 हो गई है. कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,98,88,284 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,58,727 है.

देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 36,89,91,222 डोज़ लगाई गई हैं. पिछले 24 घंटों में 40,23,173 डोज लगाई गई. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,90,708 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,70,16,605 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शुक्रवारको हिमाचल में सिर्फ 180 नए मामले सामने आए हैं जबकि 127 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,471लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 3 हजार 425 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 98 हजार 570 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,359एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 9 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिला के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि मुख्य पर्यटन स्थल शिमला, मनाली, धर्मशाला आदि में पर्यटक बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इस दौरान होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंटों और होम स्टे के मालिकों को भी अपने प्रतिष्ठानों में रहने वाले पर्यटकों के साथ कोविड-19 (COVID-19) के उपयुक्त व्यवहार करना चाहिए.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 25,58,967 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 23,55,143लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 399लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि शुक्रवारको प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 15,127लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

प्रदेश में शुक्रवार( 09 जुलाई) को 18 प्लस के 394लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 11,98,104लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 3,503लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 23,629लोगों को दूसरी डोज दी गई.

हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 891लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 9,345लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,71,564लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 3,33,679लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,61,672लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 3,91,820लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें:सबको मंजिल का शौक है, मुझे रास्ते का...स्मृतियों में शेष रहेंगे आखिरी बजट भाषण में ये शेर पढ़ने वाले वीरभद्र

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौतें, 1 हजार से ज्यादा लोग गंवा चुके हैं जान

ये भी पढ़ें:राजनीतिक मतभेदों के बीच नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते थे वीरभद्र, मणिशंकर के बयान से जताई थी नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details