शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 43,393 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,52,950 हुई. 911 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,05,939 हो गई है. कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,98,88,284 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,58,727 है.
देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 36,89,91,222 डोज़ लगाई गई हैं. पिछले 24 घंटों में 40,23,173 डोज लगाई गई. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,90,708 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,70,16,605 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शुक्रवारको हिमाचल में सिर्फ 180 नए मामले सामने आए हैं जबकि 127 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,471लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 3 हजार 425 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 98 हजार 570 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,359एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 9 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिला के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि मुख्य पर्यटन स्थल शिमला, मनाली, धर्मशाला आदि में पर्यटक बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इस दौरान होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंटों और होम स्टे के मालिकों को भी अपने प्रतिष्ठानों में रहने वाले पर्यटकों के साथ कोविड-19 (COVID-19) के उपयुक्त व्यवहार करना चाहिए.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 25,58,967 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 23,55,143लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 399लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि शुक्रवारको प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 15,127लोगों के सैंपल लिए गए हैं.