शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. वहीं, गुरुवारको देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. भारत में पिछले 24 घंटों में 45,892नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. बीते दिन देश में कोरोना के 43,733नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 45,892नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 44,291लोग डिस्चार्ज हुए. सक्रिय मामले घटकर 4,60,704रह गए हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में कोरोना के 45,892 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,09,557 हुई. 817 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,05,028 हो गई है. 44,291 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,98,43,825 हुई. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,81,671 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 36,48,47,549 हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, सात जुलाई 2021 तक देश में कोरोना के लिए कुल 42,52,25,897 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. बुधवार को 18,93,800 सैंपल्स टेस्ट किए गए.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. गुरुवारको हिमाचल में सिर्फ 128 नए मामले सामने आए हैं. 159 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात ये है कि लंबे समय बाद प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,470लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 3 हजार 245 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 98 हजार 441 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,307एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 11 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 25,43,840लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 23,40,540लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 55लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि गुरुवारको प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 15,116लोगों के सैंपल लिए गए हैं.