शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. मंगलवारको केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 34,703नए कोविड मामले सामने आए. बड़ी बात यह है कि देश में 111 दिनों बाद इतने कम मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामले घटकर 4,64,357पर पहुंच गए हैं. 553नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,03,281हो गई है. भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं.
51,864नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,97,52,294हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,82,071है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.58% हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.17% हो गया है.
भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत देश के 10 बड़े राज्यों में अब कोरोना की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, बंगाल, मिजोरम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर और झारखंड में कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है.
हिमाचल का कोविड अपडेट (COVID UPDATE)
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. मंगलवारको हिमाचल में सिर्फ 145 नए मामले सामने आए हैं. 175 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,469लोगों की मौत हो चुकी है.
हिमाचल में अब तक 2 लाख 2 हजार 945 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 98 हजार 123 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,326एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 11 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
ये भी पढ़ें:हिमाचल नूं छोकरो अनुराग पर बढ़ेगा नरेंद्र मोदी का 'अनुराग', बनेंगे स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री
हिमाचल में कोरोना टेस्टिंग