हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID UPDATE: सावधान! देश में कोरोना के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी, मृत्यु दर 1.31 फीसदी - देश में कोरोना

देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. राहत की बात यह है कि 81 दिनों बाद देश में कोरोना संक्रमण से सबसे कम मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी रेट 96 फीसदी से अधिक है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,786 नए मामले सामने आए हैं.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Jul 1, 2021, 10:35 PM IST

शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस के 48,786मामले आए हैं, जबकि 61,588कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. पूरे देश में सिर्फ 1,005संक्रमितों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,99,459लोगों की जान जा चुकी है.

देश में रिकवरी रेट 96 फीसदी से अधिक

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 96.97% है. देश में अभी तक 3,04,11,634लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें अब तक कुल 2,94,88,918लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. वहीं, अभी देश में सक्रिय मामलों (Active Case) की कुल संख्या 5,23,257है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.72% हैं.

मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत

आंकड़ों के अनुसार, देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.54 प्रतिशत है. यह पिछले 24 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम ही है. नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.64 प्रतिशत हो गई है.संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 49वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. देश में अभी तक कुल 2,94,88,918 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है.

देश में कोरोना तीन करोड़ के पार

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

हिमाचल में एक्टिव केस 1,639

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. गुरुवारको हिमाचल में सिर्फ 167नए मामले सामने आए हैं. 149मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,464लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 2 हजार 290 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 97 हजार 155 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,639एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 16कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

हिमाचल में कोरोना के मामले.

कुल 24,51,440 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में एक दिन में 13,286लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल24,51,440लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 22,48,940लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि210लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में गुरुवार ( 01 जुलाई)को 18 प्लस के 551लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 11,95,347लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, 45 से 60 वर्ष के 7,003लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 21,465व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,998व्यक्ति को वैक्सीन की पहली डेज दी गई जबकि 10,148व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,36,938लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 1,34,701लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,49,886लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,99,637लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

ये भी पढ़ें:पानी बचाने का सबसे कारगर तरीका है रेन वाटर हार्वेस्टिंग, लोगों में जागरूकता के अभाव से मिल रही असफलता

ये भी पढ़ें:अटल टनल ने बढ़ाई हिमाचल की शान, पर्यटन कारोबार को लगाए चार चांद

ABOUT THE AUTHOR

...view details