हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID UPDATE: देश में एक्टिव मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 50 हजार से कम मामले आए सामने - हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन

देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. राहत की बात यह है कि 81 दिनों बाद देश में कोरोना संक्रमण से सबसे कम मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी रेट 96 फीसदी से अधिक है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46,148 नए मामले सामने आए हैं.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Jun 28, 2021, 10:10 PM IST

शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 81 दिनों बाद सबसे कम मौते हुई हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस के 46,148 मामले आए हैं, जबकि 58,578कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. पूरे देश में सिर्फ 979 संक्रमितों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,96,730लोगों की जान जा चुकी है.

देश में रिकवरी रेट 96 फीसदी से अधिक

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 96.80 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.94 फीसदी है. देश में अभी तक 3,02,79,331लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें अब तक कुल 2,93,09,607लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. वहीं, अभी देश में सक्रिय मामलों (Active Case) की कुल संख्या 5,72,994है.

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हुआ.

हिमाचल में एक्टिव केस 1,691

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवारको हिमाचल में सिर्फ 148नए मामले सामने आए हैं. 206मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 3लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,460लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 1 हजार 813 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 96 हजार 629 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,691एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 17कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 24,10,448 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में एक दिन में 12,428लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल24,10,448लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 22,08,625लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि10लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:ये रिश्ता क्या कहलाता है! क्यों नेहरिया पर कार्रवाई नहीं चाहती ओशीन, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें:भारत से UAE शिफ्ट हुआ T-20 वर्ल्ड कप अब धर्मशाला में नहीं होगा मैच, फैन्स और कारोबारी निराश

ABOUT THE AUTHOR

...view details