शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से बुधवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़कर 1,94,720 हो गई है, जहां कल तक 1,68,063 नए मामले थे. वहीं, मौतों की संख्या 24 घंटे में 442 दर्ज की गई, जो चिंताजनक है. वहीं, कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. देश के 27 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,868 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. देश में ओमीक्रोन (Omicron in India) के मामले 4,868 हो गई है. वहीं, इनमें से कई लोग स्वस्थ होकर घर या विदेश लौट गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,60,70,510 हो गए हैं. अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 4,84,655 मरीज दम तोड़ चुके हैं. दूसरी तरफ, पिछले 24 घंटे में 60,405 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जिसके बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,46,30,536 हो गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,53,80,08,200 टीकों के दोनों डोज दिये जा चुके हैं.
वहीं, चिंता की बता यह है कि हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. आज कोरोना संक्रमण के 1804नए मामले सामने आए हैं, जबकि 338मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से तीन व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,870लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 36 हजार 639 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 25 हजार 800 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) बढ़कर 6,937हो गएहैं. प्रदेश से बाहर 15 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 411 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 107, चंबा में 38, हमीरपुर में 156, कांगड़ा में 411, किन्नौर में 36, कुल्लू में 94, लाहौल स्पीति में 4, मंडी में 161, शिमला में 193, सिरमौर में 119, सोलन में 334 और ऊना में 151 नए मामले सामने आए हैं.