हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कोविड अपडेट: रविवार को 861 नए मामले आए सामने, 41 लोगों की हुई कोरोना से मौत

रविवार को 861 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 89 हजार 465 पर जा पहुंचा है. रविवार को 2,869 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 71 हजार 393 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. 41 मौतों के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या 3,111 पहुंच गई है. देश में कोरोना के 1,52,734 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,80,47,534 हुई. 3,128 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,29,100 हो गई है.

covid update of himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले

By

Published : May 30, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 7:46 PM IST

शिमला:कई दिनों के बाद मई महीने में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है.हिमाचल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 41लोगों की मौत हुई है. रविवारको प्रदेश में कोरोना के 861 नए मामले सामने आए हैं जबकि2,869कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 14,940है.

861नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,89,465लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,71,393लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

2,869 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

861नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 89 हजार 465 पर जा पहुंचा है. रविवारको 2,869कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,111 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 71 हजार 393 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,5मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 19,10,855 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल19,10,855लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,20,705लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि685लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 16,83,135सैंपल टेस्ट किए गए, रविवार तक कुल 34,48,66,883सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 2,38,022नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,56,92,342हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,26,092 है.

रविवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिला नए मामले स्वस्थ
बिलासपुर 29 190
चंबा 80 136
हमीरपुर 102 173
कांगड़ा 155 861
किन्नौर 21 16
कुल्लू 19 78
लाहौल और स्पीति 11 10
मंडी 43 320
शिमला 86 323
सिरमौर 125 230
सोलन 99 340
उना 91 192
कुल 861 2,869

बता दें कि रविवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 155नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम11मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 861लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें:अनाथ बच्चों को सैनिक और नवोदय स्कूल में दाखिले के लिए मिलेगी प्राथमिकता: सीएम जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का किया दौरा, कोविड वार्ड के मरीजों जाना हाल

Last Updated : Jun 1, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details