शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 451 हो गया है. बुधवार सुबह सिरमौर जिला में कोरोना के दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक महिला और एक सेना का जवान शामिल है.
प्रदेश में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 250 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव में अधिकांश बिना कोरोना के लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.